उत्तर प्रदेश में ‘जंगलराज’, विकास का ढोल सिर्फ एक छलावा: मायावती

उमेश पाल हत्‍याकांड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में हाल ही में घटित अपराध एवं अन्य दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए योगी सरकार कर हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में विकास के दावों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वह छलावा है, हकीकत में राज्य में जंगलराज कायम है।

मायावती ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, ”बांदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या व अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है व विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र।”

मायावती ने प्रदेश में लचर कानून-व्यवस्था होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ”यूपी में कुल मिलाकर कानून का न्यायपूर्ण इस्तेमाल नहीं होने से आपराधिक तत्वों का बेखौफ हो जाना लचर कानून-व्यवस्था का सबूत है। इनका विकास भी कुछ खास जिलों तक ही सीमित है जबकि यूपी के हर क्षेत्र में अति-गरीबी व बेरोजगारी है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।

यह भी पढ़ें- मायावती ने अपने रिश्तेदारों को मतलबी तो बामसेफ व DS4 जैसे संगठनों को बताया कागजी, समर्थकों से कहा, दलित-उपेक्षित में भी स्वार्थियों की कमी नहीं, सावधान रहें

गौरतलब है कि बांदा जिले के समगरा गांव में 11 अगस्त को एक नाव पलटने से उस पर सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 16 अगस्त को हापुड़ के जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा, “जनता महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी से त्रस्‍त तो जनसंख्‍या नियंत्रण पर उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी”