सरकार का फैसला, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल

स्कूल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में अभी कोरोना का संकट तरह से समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में उत्तराखंड कैबिनेट ने एक अगस्त से कक्षा छह से 12 के छात्रों के लिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी, हालांकि राज्य सरकार ने एक जुलाई से राज्य के सभी स्कूल डिजिटल माध्यम से खोलने का फैसला किया था। राज्य के स्कूलों में 30 जून, 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था।

उत्तराखंड में एक अगस्त से स्कूल खोलने के अलावा धामी कैबिनेट में कई अन्य फैसले भी लिए हैं। प्रदेश में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र संचालन की अनुमति दी गई है। कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है। सरकार ने अहम फैसला लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री

नए अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस हफ्ते जारी कर सकता है। बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वहीं यूबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 के लिए अंतिम मिनट की तैयारी को पूरा करने में व्यस्त है और आने वाले कुछ दिनों में उनके घोषित होने की संभावना है। हर साल की तरह, बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के माध्यम से 10वीं-12वीं के छात्र परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के 12वीं तक के सभी स्कूल दस मई तक बंद, ऑनलाइन क्लास भी नहीं चलेंगी