वाराणसी: डीजल रेल कारखाने के प्रशासनिक भवन में लगी भीषण आग, दो जवान घायल

डीरेका
रेल कारखाने के प्रशासनिक भवन से उठता धुंआ।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाने (डीरेका) में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गईं। आग में करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं आग बुझाने के दौरान वर्कशॉप के दो जवान घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार,डीरेका के प्रशासनिक भवन के प्रौद्योगिकी केंद्र में बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे आग लगी थी। इसकी सूचना से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर सेफ्टी कार्यालय के कर्मचारी,अग्निशमन की तीन गाड़ियां व आरपीएफ और पुलिस पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- नोएडा के JBM ग्लोबल स्कूल में लगी भीषण आग, क्‍लासरूम व लाइब्रेरी खाक

बिल्डिंग की खिड़की को तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की गई। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। मुख्य संरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा ने मीडिया को बताया कि फाइल ऑफिस से आग लगी,जो धीरे-धीरे पूरे प्रौद्योगिकी केंद्र तक पहुंच गई।

वहीं आग बुझाने के लिए बिल्डिंग की खिड़की को तोड़ गया। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान वर्कशॉप आरपीएफ इंचार्ज निरंजन सिंह और आरपीएफ जवान अरविंद कुमार घायल हो गए। कर्मचारियों का कहना है कि करोड़ों रुपये के कंप्यूटर के नुकसान होने की आशंका है। कर्मचारियों का ये भी कहना है कि आग काम के समय लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- गुड़गांव में सैनेटाइजर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों को निकाला गया बाहर