आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अनलॉक पांच शुरू होने के बाद भी राजधानी लखनऊ समेत कुछ अन्य शहरों में अब भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर सीएम योगी ने चिंता व्यक्त की है। शुक्रवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बचाव और उपचार के व्यापक प्रबंध निरंतर जारी रखे जाएं। साथ ही लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद व नोएडा में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत बनाएं।
अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरण एवं ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता की जाए। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नियमित तौर पर राउण्ड लिया जाए। पैरामेडिक्स द्वारा मरीजों की गहन मानिटरिंग की जाए।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 लाख के पार, 70 हजार से ज्यादा नए मरीज मिलें, 964 की मौत
इसके अलावा शासन स्तर पर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कम रिकवरी दर वाले जिलों के जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रिकवरी दर में वृद्धि के लिए आज सभी प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आनलाइन ओपीडी सेवा ई-संजीवनी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें। उन्होंने सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग और मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने 10 से 16 अक्तूबर 2020 तक प्रदेश में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह के अलावा अन्य अफसर भी मौजूद रहें।