आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में आयोजित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने कहा कि साथ ही कहा कि “हमारे यहां बनारस में कहा जाता है कि ‘बनारस के जे जानल चाहत होई, त बनारस आवे के पड़ी।’ आप लोग बनारस आ गए हैं, अब आप इसे जान भी जाएंगे।
साथ ही कहा कि आज काशी के संसद के नाते मैं सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बहुत खुश हूं। आज से काशी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हो रहा है। आप सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाद इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट तक पहुंचे हैं। आपकी मेहनत का परिणाम आने वाले दिनों में काशी के मैदान पर देखने को मिलेगा।”
पीएम ने बताया कि देश के 28 राज्यों की टीमें यहां उपस्थित हैं, जिससे यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, प्रतिमाएं जितनी ऊंची, इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी बुलंद
कार्यक्रम को संबोधित कर प्रधानमंत्री ने कहा ये खेल प्रेमियों का शहर है, जहां कुश्ती, मुक्केबाजी, नौका दौड़, कबड्डी जैसे कई खेल प्रसिद्ध हैं। बनारस ने कई खेलों के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी जन्म दिया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ जैसे शिक्षा संस्थानों के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छाए रहे हैं। काशी ने हजारों वर्षों से उन सभी का सत्कार किया है जो ज्ञान और कला की साधना के लिए यहां आते हैं।”
वॉलीबॉल संतुलन और सहयोग का खेल
वॉलीबॉल के बारे में खिलाड़ियों को बताते हुए मोदी ने कहा कि “यह संतुलन और सहयोग का खेल है। इसमें संकल्प शक्ति भी दिखती है। वॉलीबॉल हमें टीम स्पिरिट से जोड़ती है। हर खिलाड़ी का मंत्र होता है ‘टीम फर्स्ट’। सभी खिलाड़ी अपनी टीम की जीत के लिए खेलते हैं। हमारी जीत हमारे कोआर्डिनेशन, विश्वास और टीम की तत्परता पर निर्भर करती है।” साथ ही कहा, “हमारा देश भी इसी तरह आगे बढ़ रहा है। स्वच्छता से लेकर डिजिटल पेमेंट तक, और एक पेड़ मां के नाम से लेकर विकसित भारत के अभियान तक, हम इसलिए प्रगति कर रहे हैं क्योंकि देश का हर एक नागरिक सामूहिक चेतना से ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना से काम कर रहा है।”
सुबह 11:00 बजे तक सिगरा स्टेडियम में वॉलीबाल खिलाड़ियों के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुट गए थे। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सिगरा स्टेडियम पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। काशी में पहली बार इस तरह के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश भर से 58 टीमें भाग ले रही हैं।




















