वेंकैया नायडू होंगे NDA के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार, कल करेंगे नामांकन

वेंकैया नायडू

आरयू वेब टीम।

जल्‍द ही उपराष्‍ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज एनडीए ने अपना उम्‍मीदवार घोषित कर दिया। लंबे मंथन के बाद केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू का नाम फाइनल किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय कार्यालय में हुई संसदीय बोर्ड बैठक के बाद इस बात की जानकारी मीडिया को दी गई।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में वेंकैया नायडू का फाइनल किया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि इस बारे में राजग के सभी सहयोगियों को बताया गया है और सभी ने इसका स्वागत किया है। वेंकैया नायडू आज देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक है और इसलिए सम्पूर्ण राजग ने उनके नाम का स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव: आयोग ने जारी किया शैडयूल, जाने कब होगा मतदान

शाह ने कहा कि वेंकैया नायडू पार्टी के वरिष्ठतम नेता हैं और उन्होंने आपना सार्वजनिक जीवन 1970 से शुरू किया था। विद्यार्थी परिषद से आगे बढ़ते हुए उन्होंने जेपी आंदोलन में सक्रियता से हिस्सा लिया। वे आंध्र प्रदेश भाजपा युवा इकाई के अध्यक्ष भी रहे।

यह भी पढ़ें- योगी, मायावती, शिवपाल समेत दिग्‍गजों ने डाले वोट, जाने किसने क्‍या कहा

वेंकैया भाजपा महासचिव और दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। वे चार बार राज्य सभा के सदस्य रहे। उनका 25 वर्षों का सुदृढ़ कार्यकाल रहा है। वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे और अभी शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री हैं। वहीं नामांकन की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि वेंकैया नायडू मंगलवार पूर्वान्‍ह 11 बजे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति चुनाव: मोदी के साथ अमित शाह ने दिल्‍ली में किया मतदान