योगी, मायावती, शिवपाल समेत दिग्‍गजों ने डाले वोट, जाने किसने क्‍या कहा

वोट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी में विधानभवन के तिलक हॉल में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने मतदान पर नजर रखने के लिए दो प्रेक्षक भी तैनात कर रखे हैं। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सुबह ही रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति चुनाव: मोदी के साथ अमित शाह ने दिल्‍ली में किया मतदान

मतदान के बाद योगी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि देश का राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश से होगा, जिसकी भारी बहुमत से जीत होगी। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा क‌ि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल एक-दूसरे की टांग खींचते हैं। अच्छा होता क‌ि सभी व‌िपक्षी दल एक साथ-एक मत में रामनाथ जी को वोट देकर जीता दें।

यह भी पढ़ें- मायावती का ऐलान राष्‍ट्रपति पद के लिए अब कोविंद को समर्थन नहीं देगी बसपा

वहीं योगी ने कोविंद को समर्थन देने के लिए मुलायम सिंह यादव का आभार व्‍यक्‍त किया। जबकि वोट देने पहुंचे श‌िवपाल यादव ने कहा, नेता जी के निर्देशानुसार मेरा समर्थन कोविंद को है क्‍योंकि वह सेक्युलर हैं, लोह‌िया की सोच के हैं। कोव‌िंद ने समर्थन मांगा था। इसके साथ ही उन्‍होंने सपा पर राय न लेने की भी बात कही। उनके साथ अमनमणि त्रिपाठी, व‌िजय म‌िश्रा भी वोट देने पहुंचे। इसी बीच उमा भारती ने भी अपने मत का भी प्रयोग किया। जेल से पहुंचे बाहुबलि विधायक मुख्‍तार अंसारी ने भी अपने वोट का इस्‍तेमाल किया। उन्‍होंने मीरा कुमार को वोट देने की बात कही।

यह भी पढ़ें- दलितों के लिए सर्वोच्‍च सम्‍मान है राष्‍ट्रपति के लिए कोविंद का नाम: योगी

वोट डालने पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह पहली बार है कि दोनों ही उम्मीदवार दलित वर्ग के हैं, ऐसे मे दोनों में से कोई भी जीते यह बीएसपी की ही जीत होगी। बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम की जीत है। उन्होंने कहा कि कोई भी जीते राष्ट्रपति दलित होगा।

वहीं माहौल को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सपा समेत बसपा के भी विधायक क्रास वोटिंग कर सकते है।

यह भी पढ़ें- जाने किस शर्त के साथ मुलायम राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने के लिए हुए तैयार