मायावती की योगी सरकार को सलाह, सड़कों की दुर्दशा से जनता बेहाल, दें ध्‍यान

आपातकाल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर से सड़कों के गड्ढों की वजह से दुर्घटनाग्रस्‍त लोगों की मौतें होने की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को इस पर ध्‍यान देने की सलाह देते हुए कहा है कि यूपी में कानून व स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की ही तरह सड़कों की भी दुर्दशा से आम जनता की जिंदगी बेहाल है।

यह भी पढ़ें- सवा चार साल बाद मायावती ने एमएच खान व फैजान को फिर बनाया BSP का प्रवक्‍ता, पिछली बार नसीमुद्दीन इस बार आजम तो नहीं वजह

यूपी की पूर्व सीएम ने आज इस बारे में ट्विट करते हुए कहा है कि यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां की सड़कों की भी दुर्दशा व खस्ताहाली से आम जनजीवन काफी बेहाल है तथा गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इनसे होने वाली दर्दनाक मौतों की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं, यह अति दुखद व सरकार की विफलता का जीता जागता प्रमाण।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बाद भाजपा के गांधी भी किसानों के समर्थन में उतरे, कहा, यह अपना ही खून, हमें समझना होगा इनका दर्द

साथ ही मायावती ने कहा है कि सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत व विकास से विशेषतः जुड़ी हैं तथा इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले, लेकिन यूपी के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार ध्यान दे।

यह भी पढ़ें- AIMIM ने मुख्तार को टिकट का ऑफर देकर, मायावती से पूछा, बलात्‍कार का आरोपित बसपा सांसद अतुल क्या उन्हेंं लगता है दूध का धुला”