बीजेपी के चचाजान ओवैसी ने कर ली यूपी में एंट्री, इन पर नहीं होता कभी कोई केस: राकेश टिकैत

फिर किसान आंदोलन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/बागपत। उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को भाजपा के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पर लिया है। साथ ही बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी को एक टीम बताया है।

दरअसल, बागपत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के चाचा जान असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में एंट्री कर ली है। अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि वह धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करेंगे जो, भाजपा चाहती है, लेकिन किसान भी मांगों को पूरा नहीं करने पर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का फैसला ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में उमड़ा अन्‍नदाताओं का सैलाब, राकेश टिकैत बोले, काले कानूनों की वापसी के बिना नहीं लौटेंगे किसान

अगर ओवैसी बीजेपी को गाली देंगे तो वे उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे, क्योंकि वे सभी एक टीम हैं। टिकैत ने कहा कि ये सच है जिसे प्रदेश की जनता जान चुकी है। बीजेपी किस तरह की राजनीति करती है उसे भी लोग समझते हैं और समय आने पर जनता सबक जरूर सिखाएगी। साथ ही उन्होंने तीन कृषि कानून वापस नहीं लेने पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी।

बता दें कि पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में हुई पंचायत के सवाल पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह बीजेपी द्वारा प्रायोजित हैं, जिसमें किसानों को अपनी फसलों का दाम नहीं मिल रहा है। ज्यादा महंगी बिजली यूपी में हैं। सरकार को झूठ बोलने का गोल्ड मेडल देंगे। उन्होंने बताया कि एमएसपी का लाभ किसानों को नहीं व्यापारियों को मिला है। वहीं, 27 सितंबर के भारत बंद को व्यापारियों से एक दिन किसानों के नाम अपना व्यापार बंद करने की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में छात्रों से मुलाकात कर राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर लगाया धान-गेहूं की खरीद में घोटाले का आरोप