उपराष्ट्रपति चुनाव: आयोग ने जारी किया शैडयूल, जाने कब होगा मतदान

उपराष्ट्रपति
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी।

आरयू वेब टीम। 

निर्वाचन आयोग ने आज सुबह उपराष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि उपराष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए चार जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जबकि पांच अगस्‍त को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के बाद उसी दिन मतों की गिनती भी की जाएगी।

यह भी पढ़े- NDA ने राष्‍ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद का नाम किया घोषित

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने आगे बताया कि चुनाव के लिए उम्‍मीदवार 18 जुलाई तक नामांकन कर सकते है। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जुलाई है। उल्‍लेखनीय है कि लगातार दूसरी बार उपराष्‍ट्रपति की कुर्सी संभालने वाले हामिद अंसारी का कार्यकाल अगामी 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है।

यह भी पढ़े- विपक्ष की ओर से राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार बनी मीरा कुमार

बता दें कि उप-राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है। लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित के साथ ही नामांकित सदस्य उप-राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। इस समय दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या 790 है, लेकिन कुछ सीटें रिक्‍त हैं। चुनाव जीतने के लिए 393 वोटों की जरूरत होगी।

यह भी पढ़े- मायावती का ऐलान राष्‍ट्रपति पद के लिए अब कोविंद को समर्थन नहीं देगी बसपा

वहीं सूत्रों की मानें तो एनडीए खेमे की तरफ से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍लाह का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है।

यह भी पढ़े- नामांकन के बाद बोले कोविंद, दलगत राजनीत से ऊपर है राष्‍ट्रपति का पद