आरयू वेब टीम। लॉकडाउन के बाद भी बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए अलग, विशेष अस्पतालों की जरुरत है।
इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सारा ध्यान जांच करने, संक्रमित लोगों का पता लगाने, उन्हें घरों, पृथक केंद्रो या अस्पतालों में पृथक रखने पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने जनजीवन को धीरे-धीरे सामान्य बनाने को ध्यान में रखते साझी राज्यों और केंद्र सरकार को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: मजदूरों के पलायन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिए सीमा सील करने के निर्देश
पीआइबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह वास्तव में सराहनीय है कि सभी राज्यों ने एक साथ और एक टीम के रूप में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये काम किया है। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री कल यानी शुक्रवार की सुबह नौं बजे विडियो संदेश देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पिछले हफ्ते मंगलवार को देश भर में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया था। कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत है। पहली ऐसी बातचीत 20 मार्च को हुई थी।