आरयू ब्यूरो,वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही विधान परिषद चुनाव की तैयारियां जोरो से शुरू हो गई, लेकिन कई पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया तो किसी का जांच के दौरान कमी मिलने की बात कहकर खारिज कर दिया गया। इसी कड़ी में नाम वापसी के अंतिम दिन वाराणसी में एमएलसी चुनाव के लिए बाहुबलि बृजेश सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसके बाद से अब उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी।
गुरुवार को बृजेश सिंह की ओर से नाम वापसी होने के साथ ही चुनाव में तीन प्रत्याशी ही शेष बचे हैं। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह का नामांकन पत्र आज वापस हो गया है। दोनों ने साथ में ही नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन अब उनकी पत्नी व पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में रहेंगी। नामांकन दाखिल होने के बाद से ही इस बात की चर्चा होती रही कि आखिर पति और पत्नी में कौन चुनाव मैदान में उतरेगा। अब बृजेश सिंह के नाम वापसी के बाद से इस प्रकरण से पर्दा उठा दिया है।
वाराणसी में प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही व चंदौली जिला शामिल है। इन तीनो जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग करते है। मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। आयोग की ओर से निर्धारित तिथि के तहत नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को, पर्चा वापसी 23 मार्च को निर्धारित है। इसी क्रम में नौ अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम बदला, अब नौ अप्रैल को होगा मतदान
निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया था कि 35 प्राधिकारी क्षेत्र को पहले दो भागों में बांटकर चुनाव कराया जाना प्रस्तावित था। लेकिन साथ में विधानसभा चुनाव भी चल रहा था इसी वजह से तारीखों में संशोधन कर दिया गया था। चूंकि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसलिए उसे आगे जारी रखा जा रहा है।