आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तहजीब के शहर लखनऊ को शर्मसार करने वाले गोमती नगर छेड़खानी कांड में गुरुवार रात तक पुलिस ने कुल 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला सुरक्षा और पुलिस की सक्रियता की पोल खोलने वाले इस कांड को लेकर विपक्ष के घेरने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, प्रतिष्ठा चाहिए होती तो मठ में ही मिल जाती। योगी ने कहा कि जो प्रदेश की बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेंगे उनके खिलाफ मेरा दायित्व बनता है कि मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करूं। मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। मैं यहां आया हूं कि अगर कोई गलत करेगा तो वो भुगतेगा।
सीएम ने कहा कि कल की जो गोमतीनगर की घटना है उसके अपराधियों की सूची भी मेरे पास आयी है। सीएम ने कहा कि पहला अपराधी है पवन यादव, और दूसरा अपराधी है मोहम्मद अरबाज। ये सद्भाभावना वाले लोग हैं।
योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए आगे कहा इनके लिए ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी। चिंता मत करो और उस बुलेट ट्रेन की तैयारी की जा रही है, हालांकि योगी ने पवन यादव व शाहबाज को अपराधी बताते हुए इस मामले में पकड़े गए अन्य आरोपितों का नाम नहीं लिया।
वहींं दूसरे ओर जुगौली (गोमतीनगर) निवासी पवन यादव के परिजनों ने उसे फर्जी ढ़ग से फंसाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जिस समय बारिश हो रही थीं पवन घर के पास ही था। उसे फंसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कांवड़ियों से सीएम योगी की अपील, आत्मानुशासन का परिचय देकर यात्रा को आगे बढ़ाने में दें योगदान
सीएम योगी ने आज दावा किया कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गयी है। साथ ही कहा कि अयोध्या रेप केस का भी जिक्र जरूरी है। अयोध्या में एक मोमीन खान नामक व्यक्ति ने 12 वर्षीय नाबालिग से रेप किया। आरोपित समाजवादी पार्टी का सदस्य है और सांसद की टीम में काम करता है। सपा ने उस पर अब तक कार्रवाई नहीं की है।
अब तक 16 आरोपित गिरफ्तार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की थी। लखनऊ को शर्मसार करने वाले इस मामले में आज रात तक 16 आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही मामले में करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी व अफसरों पर भी गाज गिरी है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मीडिया को बताया कि अबतक इस मामले में 16 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इसमें गोमतीनगर के बड़ी जुगौली निवासी पवन यादव, सुनील कुमार बारी, विनीतखंड निवासी मो. अरबाज, विराज साहू, विनयखंड निवासी अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, विज्ञानखंड निवासी अमन गुप्ता, बाराबंकी के बदोसराय निवासी अनिल कुमार, उन्नाव के अजगैन निवास प्रियांशु शर्मा, कल्याणपुर निवासी आशीष सिंह, विकास भंडारी, हजरतगंज के प्रागनारायण रोड़ निवासी मनीष कुमार, अभिषेक तिवारी, गोमतीनगर विस्तार निवासी कृष्णकांत, खरगापुर निवासी जय किशन और अभिषेक कुमार शामिल है।
वहीं इस मामले में योगी सरकार की किरकिरी होने के बाद डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी अंशू जैन को हटा दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय और चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।