महाराष्‍ट्र सियासी संकट के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, शिंदे कैंप के 15 विधायकों को दी ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा

वाइ प्लस सुरक्षा

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा-पटक का आज छठवां दिन है। ऐसे में एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में डेरा जमाया है। ऐसे में महाराष्ट्र की सड़को पर बागियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने 15 बागी विधायकों को सुरक्षा दी है।

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के 15 बागी विधायकों को ‘वाइ प्लस” श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘वाइ प्लस’ श्रेणी के सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें- नितिन देशमुख का गंभीर आरोप, मेरा किया गया किडनैप, मैं उद्धव ठाकरे के साथ

केंद्र सरकार ने जिन बागी विधायकों को सुरक्षा दी है, उनमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावनकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन भुमारे शामिल हैं।

दूसरी ओर एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों ने बाइक रैली निकाली। ऐसे में एकनाथ शिंदे के दफ्तर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा-पटक का आज छठवां दिन है। ऐसे में एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें- मुझे सत्ता का मोह नहीं, सीएम आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं: उद्धव ठाकरे