आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बजाय पीएम मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने की वजह से विपक्ष ने समारोह का बॉयकॉट किया है। कांग्रेस, समासजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी समेत 19 विपक्षी पार्टियां आज दिल्ली में हुए नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। विपक्ष के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने सुबह घटना देखी। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?’ पवार से पहले उनकी पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने भी इस समारोह पर सवाल उठाते हुए इसे ‘अधूरा आयोजन’ करार दिया था।
यह भी पढ़ें- आखिरकार PM नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित हुआ सेंगोल
सुले ने कहा, ‘बिना विपक्ष की उपस्थिति के नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता, इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है। ये एक अधूरा कार्यक्रम है। तीन दिन पहले हमें व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा गया। वे फोन पर विपक्ष के नेताओं से संपर्क कर सकते थे। पुराने संसद भवन से हमारी यादें जुड़ी हैं। हम सभी पुराने संसद भवन से प्यार करते हैं, वह भारत की आजादी का वास्तविक इतिहास है, लेकिन अब हमें नए संसद भवन में जाना होगा।’
वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने संसद के नए भवन की तुलना ताबूत से की है। राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की है। एक में संसद का नया भवन है और दूसरी में ताबूत दिखाया गया है। इसके साथ कैप्शन में राजद ने लिखा है, ‘ये क्या है?’