आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पुलिसकर्मी द्वारा एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहली बार अपनी प्रक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश के ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है। पूरे प्रदेश में भय का माहौल है।
बसपा प्रमुख ने अपने बयान में इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि ‘अगर मैं मुख्यमंत्री होती तो पहले पुलिसवालों पर कार्रवाई करती, उसके बाद पीड़ित परिवार वालों से मिलती। योगी सरकार में प्रदेश में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है और सरकार केवल लीपापोती कर रही है।
प्रदेश में भय का माहौल है और सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। राजधानी का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य शहरों का अंदाजा लगाया ही जा सकता है। सरकार अपने मंत्रियों को भेज रही है और केवल आश्वासन दे रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मामले में जल्द कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा, ‘मेरा सरकार से कहना है कि अगर उनका कुछ हाथ नहीं है तो उन्हें बिना देरी किए ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिए। जरूरी है कि अफसर से लेकर पुलिसवालों तक सबके खिलाफ कार्रवाई हो।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘मैंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कहा और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं मायावती ने आगे कहा कि घटना दुखद है और सतीश मिश्र एक वकील होने के नाते खुद मामले की पैरवी करने को भी तैयार हैं। मैंने उन्हें निर्देश दिए हैं कि परिवार चाहे तो मामले की मुफ्त पैरवी करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। सरकार को दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है।
वहींं मायावती के बयान के पहले आज सुबह बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विवेक के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विवेक के परिजनों को सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे को बढ़ाया जाना चाहिए और यदि एसआईटी जांच सही नहीं हुई तो कोर्ट की मदद ली जा सकती है। सतीश मिश्रा ने कहा, ‘हमारी मांग है कि एसआईटी जांच रिटायर्ड जज की निगरानी में हो। पीड़ित परिवार सदमे में है इसलिए उसे हर संभव मदद मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज