वोटिंग के लिए सवैतनिक अवकाश पर जा सकेंगे यूपी में कार्यरत बिहार-छत्‍तीसगढ़ के मतदाता

बिहार के मतदाता
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दैनिक श्रमिक समेत उत्‍तर प्रदेश में काम कर रहें बिहार व छत्‍तीसगढ़ के वोटरों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश मिलेगा। यूपी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, चार जून को आएगा रिजल्ट, EC का ऐलान

इस संबंध में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी दी है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत अगामी 26 अप्रैल और सात मई को छत्‍तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव व बिहार में 19 और 26 अप्रैल के साथ ही सात, 13, 20 व 25 मई व एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा उप चुनाव में शामिल होने वाले संबंधित राज्यों के मतदाताओं को वेतन सहित छुट्टी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग से की योगी आदित्यनाथ की शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
नियंत्रक प्राधिकारियों-कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश जारी

इसका फायदा दैनिक श्रमिकों को भी दिया जाएगा जो आजीविका के संबंध में यूपी में कार्यरत हैं। इस संबंध में नियंत्रक प्राधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में सात चरणों में होगा इलेक्शन, जानें आपके शहर में कब होगा मतदान