आरयू वेब टीम। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार भीषण सड़क हादसा हो गया है। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बेकाबू बस से टकराने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार व बस में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस से निकालने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा की ओर से नोएडा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर एकाएक सड़क के बीच आ गई। तभी पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा घुसी। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। इस आग की चपेट में कार भी आ गई। हादसे के बाद बस और कार धू-धूकर जलने लगी। बस यात्री तो कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कार सवार पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांचों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल
हादसे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश दुबे ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस और एक कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। बस में 40 लोग सवार थे। ये हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर के पास माइल स्टोन 110 पर हुआ है।
उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ और बस-कार में आग लग गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन कार में सवार सभी लोग कार के अंदर ही जिंदा जल गए। दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।