आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की। उन्होंने शहीद के परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है। रक्षा मंत्री ने शहीद जवान के परिवार के साथ काफी समय भी बिताया।
वहीं शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं शहीद के परिवार से मिलने आयी। मैंने यहां समय बिताए, एक संदेश जो मैं यहां से वापस ले सकती हूं वह यह है कि यहां एक परिवार है, यहां एक शहीद है, जो पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा के रूप में खड़ा है।
बता दें कि ईद की छुट्टी में अपने घर जाने के दौरान जवान औरंगजेब की आतंकियों ने किडनैप कर हत्या कर दी थी। औरंगजेब का शव 14 जून को पुलवामा में मिला था। मिली जानकारी के अनुसार सेना के आतंक विरोधी अभियान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात औरंगजेब से आतंकी इस बात से खफा थे कि वो क्यों सेना के आतंक विरोधी कार्रवाई मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता हैं। हालांकि, आतंकवादियों ने औरंगजेब की हत्या करने से पहले उससे कुछ जानकारी हासिल करने की भी कोशिश की थी।
गौरतलब है कि शहीद औरंगजेब इसी साल 30 अप्रैल को आतंकी संगठन हिज्बुल के पुलवामा कमांडर समीर टाइगर के मारे जाने वाले सेना के टीम के अहम हिस्सा थे। वहीं रक्षा मंत्री से पहले सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शहीद औरंगजेब के घर उनके परिवार वालों से मिले थे।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्या बोले दोनों पार्टियों के दिग्गज