आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उच्चस्तरीय परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास से विभिन्न मार्गों के लिए परिवहन निगम की 27 वातानुकूलित बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीएम के इस उपहार के बाद भीषण गर्मी में कुछ लोगों का सफर और आसाना हो जाएगा।
इनमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आठ स्कैनिया, चार वोल्वो और 15 जनरथ एसी बसें शामिल थी। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने के लिए इण्टरसेप्टर, यातायात के नियमों का प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रचार वाहन तथा हाईस्पीड और प्रदूषण चेकिंग के लिए जांच वाहन को भी मुख्यमंत्री ने रवाना किया।
यह भी पढ़े- योगी ने लगाई झाड़ू तो मंत्री ने साफ किया नाला, शुरू हुआ सफाई अभियान
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट जाने से पहले अवध डिपो की यू0पी0 33, ए0टी0 5866 नम्बर की जनरथ एसी बस में अपने आवास से कालीदास मार्ग चौराहे तक यात्रा कर लोगों को बस से यात्रा करने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से आगरा जाने वाली स्कैनिया बस में भी बैठकर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली।
यह भी पढ़े- ऑपरेशन क्लीन मनी: मोदी ने बेनामी संपत्ति रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा
इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी में यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए इन एसी बसों को संचालित किया गया है। ये बसें कम किराए पर यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को शीघ्र ही परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाएगा और हर गांव-गरीब को कम किराये पर परिवहन बसों की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े- बोले योगी, देश में होगी सिर्फ विकास की राजनीत
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह, महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान के साथ ही परिवहन निगम के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन आराधाना शुक्ला तथा परिवहन आयुक्त के0 रविन्द्र नायक भी मौजूद थे।