आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली चौंकाने वाली हार पर बयानबाजी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा है। आज सूबे की राजधानी में स्थित होटल में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भाजपा की हार के लिए बीजेपी के उम्मीदवार उपेन्द्र शुक्ला को जिम्मेदार बताया है।
सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान जो प्रत्याशी समर्थन और विरोध की चिंता किए बगैर मेहनत करता है तो वह सफल होता है, लेकिन जहां पर प्रत्याशी अति आत्मविश्वास से चुपचाप बैठ जाता है तो परिणाम विपरीत आते हैं।
वहीं उपेंद्र शुक्ला का बचाव करने के लिए योगी ने उनकी बिमारी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में अच्छा कार्य किया, लेकिन दुर्भाग्य से वे चुनाव से ठीक पहले बीमार हो गए। चुनाव में जो समय देना चाहिए था वह नहीं दे पाए। मुख्यमंत्री आगे बोले कि जब प्रत्याशी उपस्थित नहीं होता है तो कार्यकर्ता निष्क्रिय हो जाता है। यह भी हार का एक प्रमुख कारण रहा।
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव के BJP प्रत्याशी की हालत बिगड़ी, लखनऊ के SGPGI में हुआ ऑपरेशन
वहीं योगी ने इस दौरान लोकसभा उपचुनावों में भाजपा को मिली हार को अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के खिलाफ जनादेश मानने से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने भाजपा के वोट बैंक में कोई सेंध नहीं लगाई है और भाजपा इन चुनावों से सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
दूसरी ओर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम बोले कि सपा बसपा का कोई गठबंधन नहीं हैं, इन्होंने राजनीतिक डील की है। सीएम ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि इन दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश का कितना ज्यादा नुकसान किया है।
यह भी पढ़ें- सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम
वहीं सपा-बसपा के गठबंधन को सांप-छछूंदर वाले बयान पर जब उनसे कहा गया कि कोई भी संत अपने विरोधियों के खिलाफ इतने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, योगी ने कहा मैंने जो भी कहा है वह सही है और मैं उस पर कायम हूं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब वे साइकिल की सवारी करेंगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने घोषित किए गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार, इन दिग्गजों पर जताया भरोसा