आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का दायित्व निभा रहे दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। योगी सरकार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्र ने शुक्रवार को उनका कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया है।
दरअसल दुर्गा शंकर मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्हें 30 दिसंबर 2021 को एक वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था। यह अवधि समाप्त होने से पहले ही राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाये जाने के लिए केंद्र को अनुरोध पत्र भेज था।
यह भी पढ़ें- अवनीश अवस्थी की योगी सरकार में सोलहवें दिन शक्तिशाली वापसी, मिली मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार की जिम्मेदारी
बताते चलें कि दुर्गा शंकर मिश्र केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव पद से पिछले वर्ष रिटायर हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। उनकी गिनती ईमानदार व साफ छवि वालों अफसरों में होती है।