आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद फैजाबाद रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है। इससे पहले 2018 में योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था।
गौरतलब है कि 2018 में सीएम योगी ने घोषणा की थी कि फैजाबाद को अयोध्या जनपद के नाम से जाना जाएगा। छह नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने और जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी। वहीं उससे पहले अयोध्या के पांच किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब प्रतिबंधित था।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद नहीं, अब कहिए प्रयागराज संग्रहालय, राज्यपाल ने दी मंजूरी
बता दें कि वाराणसी के मंडुवाडीह और इससे सटे चंदौली जिले के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला जा चुका है। मंडुवाडीह को बनारस और मुगलसराय स्टेशन को अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाता है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद यहां के भी कई स्टेशनों का नाम बदला गया है। वहीं इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम परिवर्तित कर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।