आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलितों पर हुई हिंसा के मामले में रविवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही आज कांग्रेस ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि खुद को दलितों की नेता कहने वाली मायावती के मुंह से भी ऐसे कठिन समय में दलितों के लिए एक भी शब्द नहीं निकल रहें हैं।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर आज प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार दलितों के ऊपर हिंसा बढ़ रही है। दलित विरोधी योगी सरकार में पिछले दो महीनों में दलितों के ऊपर हो रहीं हिंसा में इजाफा हुआ है।
दलितों के साथ हाल के दिनों में हुई कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि दलितों के साथ हिंसा की घटनाओं की लिस्ट काफी लंबी है और यह सब सरकारी संरक्षण में हो रहा है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने लगातार इस पर सवाल उठाएं हैं, और इसके खिलाफ लड़ाई भी लड़ रही, लेकिन दलितों की स्वघोषित नेता मायावती की चुप्पी क्या साबित करती है?
यह भी पढ़ें- भाजपा का प्रवक्ता बताए जाने के बाद मायावती ने खुलकर बोला कांग्रेस पर हमला, लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों की दुर्दशा के लिए भी कांग्रेस को ही बताया कसूरवार
प्रेसवार्ता में मौजूद कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि योगी सरकार में दलित समाज पर हमला बढ़ा है, लेकिन मायावती बिल्कुल खामोश हैं। साथ ही बृजलाल ने यह भी कहा कि मायावती और दलित विरोधी भाजपा का पीछे से समझौता हो गया है और मायावती भाजपा की अघोषित प्रवक्ता की भूमिका निभा रहीं हैं।
जनसेवा के कारण प्रदेश अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल: आलोक
इस दौरान यूपी कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस सेवा कर रही है। बाहर से लौट रहे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए कांग्रेस पार्टी 40 जगहों पर स्टॉल्स लगाकर नाश्ता वितरित कर रही है। 22 जिलों में हम रसोईघर चला रहे हैं। 67 लाख लोगों तक हमने मदद पहुंचायी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जनसेवा करने के कारण जेल में डाल दिया गया है। कई दर्जन नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ जान लें कि उनकी दमनकारी नीति कांग्रेस की सेवा को नहीं रोक सकती है़।
यह भी पढ़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
वहीं आज पीएल पुनिया ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली व मायावती की भूमिका पर सवाल उठाने के साथ ही उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में बाल कटवाने गए एक दलित युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। कन्नौज में भाजपा सासंद सुब्रत पाठक द्वारा तहसीलदार अरविंद कुमार के घर में घुसकर मारपीट की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके अलावा रामपुर में सफाईकर्मी के साथ पांच लोगों ने मारपीट कर उसके मुंह में सैनिटाइजर का रासायनिक घोल डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं लखीमपुर में गुड़गांव से अपने गांव लौटे दलित युवक को पुलिसकर्मी ने इतना बेरहमी से मारा कि उसने खुदकुशी कर ली। साथ ही आजमगढ़ में दबंगों ने दलित मजदूर की हत्या के बाद परिवार को लाश दे आए और फिर धमकाते हुए बोले-कानूनी कार्रवाई करोगे तो आपका भी वहीं हाल होगा जो उसका हुआ।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, मजदूरों को लाना ही नहीं चाहती योगी सरकार, इसलिए करती रही बहानेबाजी, मायावती को भी बताया BJP का प्रवक्ता
मैनपुरी के ग्राम बीरपुर कलां मे दबंगों द्वारा उदयवीर पुत्र लालाराम के दरवाजे के सामने से समर का पानी फैला रहे थे, रोके जाने पर दलितों के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मथुरा मे थाना छाता के ग्राम बरौली मे दबंगों के द्वारा दलित परिवार के साथ मार-पीट व हत्या-प्रयास की घटना घटित करने के बावजूद भी पुलिस दबंगों को संरक्षण देकर उल्टा दलित पीड़ित पे हत्या-प्रयास का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के संभल में दिनदहाड़े सपा नेता व बेटे की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर का लाइव वीडियो वायरल
यूपी के सिकंदराबाद में दबंगों ने वाल्मीकि समाज के 13 वर्षीय युवक को बेरहमी से बांधकर मारा जिसके कारण अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। हमीरपुर जिला, ब्लॉक सुमेरपुर, देवगांव की रहने वाली दलित समाज की बेटी को घर में घुस का दबंगो ने मारपीट की गई थी पुलिस कार्यवाही करने को तैयार नहीं थी उल्टा समझौता के लिए दबाव बना रही थी। हाल ही में कन्नौज में वाल्मीकी समाज की 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया और धमकी दी गई, जिससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।