आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज इलाके में स्थित बापू भवन के बाहर रविवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जमीन विवाद और पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्द्ध युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के बाद पुलिस ने लोगों की सहायता से आनन-फानन में आग बुझाकर युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं हुसैनगंज पुलिस ने अस्पताल में भर्ती युवक के साथी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास में सहायता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि काकोरी क्षेत्र निवासी अमित रावत आज दोपहर बापू भवन के बाहर पहुंचा और खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आग बुझाकर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलसने के साथ ही आग की चपेट में आने से कंधा व शरीर के अन्य हिस्से झुलस जाने के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अमित का आरोप है कि काकोरी क्षेत्र में स्थित उसकी जमीन पर जितेंद्र चौरसिया नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। जितेंद्र पर कार्रवाई करने की जगह काकोरी पुलिस भी उसी का साथ दे रही है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने वृद्धा ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा बेटे के हत्यारों को बचा रही गोसाईगंज पुलिस
वहीं मामले की जांच के लिए सिविल अस्पताल हजरतगंज व हुसैनगंज पुलिस के साथ पहुंचे एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि अमित रावत का काकोरी क्षेत्र स्थित एक जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके सभी पहलुओं पर जांच कराने के साथ ही पुलिस घायल के उपचार की देखरेख कर रही है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोस्त गिरफ्तार
दूसरी ओर हुसैनगंज पुलिस ने बापू भवन व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अमित रावत के साथ बापू भवन तक आए बंथरा इलाके के निवासी उसके दोस्त धर्मेंद सिंह के खिलाफ धारा 306/511 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। हुसैनगंज पुलिस के अनुसार धर्मेंद ही बाइक से अमित को लेकर बापू भवन पहुंचा था। साथ ही उसने ही आग लगाने वाली घटना कराने में अमित का सहयोग किया था।