तीन दिन में दूसरी बार भाई के लिए वोट मांगने जसंवतनगर पहुंचे मुलायम, जाने क्‍या कहा

mulayam with shivpal
जसवंतनगर में जनसभा के दौरान बातचीत करते मुलायम सिहं और शिवपाल यादव। फोटो- आरयू

आरयू वेब टीम।

तीन दिन में आज दूसरी बार शिवपाल यादव की जसवंतनगर विधानसभा में भाई के लिए वोट मांगने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहुंचे। इण्‍टर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैं दस साल पहले ही प्रधानमंत्री बन जाता लेकिन कुछ लोगों ने रोक दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं जसवंतनगर की वजह से ही हूं।

कलयुग में मिला शिवपाल जैसा भाई…

जसवंतनगर उम्‍मीदवार की जमकर तारीफ करते हुए मुलायम बोले कि शिवपाल ने भाई का रोल बहुत अच्छा निभाया है। मुझे अपने भाई पर गर्व है। कलयुग में शिवपाल जैसा भाई मिल जाए तो और क्‍या चाहिए। शिवपाल के पक्ष में जनता से अपील करते हुए कहा कि जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे विरोधी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करा देना।

mulayam singh in jaswantnagar
जसवंतनगर में जनसभा को संबोधित करते सपा संरक्षक। फोटो- आरयू

सपा संरक्षक ने कहा कि व्यापारी और किसान के बीच सगे भाई की तरह ही रिश्‍ता है। किसान फसल पैदा करता है, जबकि व्यापारी उसको बेचता है। हमने पहली बार सरकार बनते ही जो सुविधाएं किसानों को दी वहीं सुविधाएं व्यापारियों को भी दी। हमने तो यह फैसला भी किया था कि व्यापारियों का माल सरकार खरीदें चाहे घाटा ही क्यों ना उठाना पड़े, लेकिन दूसरे दलों की सरकार बनने पर यह समाप्त कर दिया गया।

हमारी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं

सपा सरकार ने किसानों, बुनकरों और व्यापारियों को एक समान सुविधाएं दी ताकि सभी का विकास हो सके।समाजवादी पार्टी की भूमिका लोहिया जी के जमाने से ही ऐसी रही है कि हमारी करनी और कथनी में कोई अन्तर नहीं है। इस दौरान मुलायम ने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही घोषणा-पत्र के वादों को भी पूरा करने का जनता को भरोसा दिलाया।

नेताजी के नेतृत्‍व में होगा दिल्‍ली पर कब्‍जा: शिवपाल

इससे पूर्व शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो केवल वादा करती हैं, लेकिन सत्ता में आने पर काम नहीं करती। वह सिर्फ जनता को भ्रमित करती हैं। इनसे सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अबकी बार नेताजी के नेतृत्व में दिल्ली पर भी कब्जा करना है।

जसवंतनगर विधानसभा को अपना परिवार बताते हुए शिवपाल ने कहा कि जसवंतनगर मेरा परिवार है और नेताजी करोड़ों मजदूरों व किसानों की आवाज। यहां की जनता ने हमेशा नेताजी व समाजवादी पार्टी को सम्मान दिया है और विकास पहिया नेताजी की सरकार बनने के बाद ही शुरु हुआ। नेताजी के बाद यह क्षेत्र मुझे विरासत में मिला और तभी से इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी हो गई। नेताजी की वजह से मुझे क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवानों सभी का आर्शीवाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।

उन्होंने जनता से अपील कि इस बार के चुनाव में अधिक मतों से जिताकर रिकार्ड बना देना और सरकार बनने पर हम फिर से नौकरी देने का काम करेंगे।

जनसभा की अध्यक्षता विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने की। रैली को विधायक सुखदेवी वर्मा, अमित जानी, पिंटू राणा, राजीव गुप्ता, दीपक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, राहुल गुप्ता नगर अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, राजीव यादव, राजेन्द्र सिंह, आलोक माथुर, मोहम्‍मद अहसान, नरेन्द्र सिंह, बिहार से राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।