नमो ने कहा मानवता का दुश्‍मन है आतंकवाद इसे करना होगा जड़ से खत्‍म

pm narendra modi in lucknow raamleela ground
रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। आतंकवाद प्राचीन काल से चला आ रहा है, इसके खिलाफ सबसे पहली लड़ाई जटायू ने लड़ी वह सफल नहीं हो सके लेकिन उन्‍होंने रावण को अहसास करा दिया था कि उसको भी चुनौती मिल सकती है। आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है, अब इसे जड़ से खत्‍म किये बिना काम नहीं चलने वाला।

हम आतंकवाद के मद्दगारों को भी नहीं छोड़ेगे। यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में कही। उन्‍होंने मैदान से ही लोगों को प्रण लेने का कहा कि वह रावण के साथ ही अपने अंदर की कम से कम दस बुराईयों को भी जला दें।

भगवान श्रीराम के साथ ही गौतम बुद्ध को भी किया याद

भगवान श्रीराम को मानवता का प्रतीक बताने के साथ ही कहाकि वह त्‍याग, तपस्‍या और विवेक का उदाहरण हम लोगों के बीच छोड़कर गए हैं इससे बहुत कुछ सीखने की आवश्‍यकता है। इसके अलावा भगवान गौतम बुद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि हम युद्ध से बुद्ध की यात्रा करने वाले लोग हैं।

रामलीला में शामिल होने को बताया सौभाग्‍य

प्रधानमंत्री ने कहा कि लखनऊ की ऐतिहासिक रामलीला में शामिल होने उनके लिए सौभाग्‍य की बात है। उन्‍होंने जयश्री राम के नारों के साथ ही अपने भाषण की शुरूआत और समाप्ति की।

इससे पहले रामलीला मंच पर पहुंचे नरेन्‍द्र मोदी ने रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों की आरती करने के साथ ही उनको टीका लगाया। खुद प्रधानमंत्री द्वारा आरती करने से कलाकार भी भावविभोर हो उठे। प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री  राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और महापौर दिनेश शर्मा भी मंच पर मौजूद थे। मंच से प्रधानमंत्री ने चांदी के बाण चलाए तो पूरा इलाका जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। मेयर ने पगड़ी पहनाकर पीएम का स्‍वागत किया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रधानमंत्री को चांदी की गदा भेट की।

एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने किया पीएम का स्‍वागत

इण्यिन एयरफोर्स के विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम अखिलेश यादव ने स्वागत किया। गृहमंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ मेयर डॉ. दिनेश शर्मा भी पीएम के वेलकम के लिए वहां पहले से मौजूद थे।

modi with cm and governar modi welcome
यरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्‍वागत करते राज्‍यपाल राम नाईक और सीएम अखिलेश यादव।  फोटो- आरयू