ओवैसी का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, कहा दोनों ही पार्टियां जातीय ध्रुवीकरण की कर रही कोशिश

सेक्युलरिज्म
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

यूपी निकाय चुनावों में खाता खोलने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा है कि दोनों ही पार्टियां जातीय ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही हैं।

वह इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने कहा कि क्‍या डॉ भीमराव अंबेडकर ने यही रास्‍ता दिखाया कि कोई खुद को ‘जनेऊधारी’ हिंदू और कोई अपने को हिंदू होने के साथ ओबीसी कहे या कोई अपने आप को जैन होने के साथ-साथ हिंदू कहे? क्‍या स्‍वतंत्रता सेनानियों ने इन सबके लिए बलिदान दिया है।

यह भी पढ़ें- ताज के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले नेताओं के दिमाग की कौन करेगा सफाई: ओवैसी

हैदराबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस और बीजेपी दलितों और आदिवासियों को ऐसी बातों से क्‍या ये मैसेज देना चाहती हैं कि वे इनसे कमतर हैं या ये लोग अपने आपको महान बताना चाहते हैं।

वहीं मोदी पर हमला करते हुए ओवैसी ने मोदी सरकार के नारे ‘सबका साथ सबका विकास’ और दोनों पार्टियों द्वारा की जाने वाली धर्मनिरपेक्षता की बात को भी झूठा बताते हुए इसे कतई बरदाश्‍त नहीं करने की बात कही है।

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनावों में पहली बार उतरी एआईएमआईएम ने अपना खाता खोला है। इन चुनावों में जनता ने पार्टी के 12 निगम पार्षद, चार नगर पालिका परिषद सदस्य, एक नगर पंचायत अध्यक्ष और तीन नगर पंचायत सदस्‍य चुने गए।

यह भी पढ़ें- ताजमहल विवाद पर AIMIM ने कहा कभी आगरा न आएं योगी