महात्‍मा गांधी की जगह तस्‍वीर छपवाने पर विवादों में घिरे मोदी

modi on charkha

आरयू वेब टीम।

महात्‍मा गांधी की जगह अपनी फोटो खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और टेबल डॉयरी पर छपवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ गए है।

राहुल गांधी ने आज ‍सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा, ‘‘मंगलयान प्रभाव” इसका मतलब यह है कि मोदी खादी ग्रामोद्योग के प्रोत्साहन का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं, जैसा उन्होंने मंगलयान के मंगल ग्रह पर उतरने के बाद कथित तौर पर किया थ। खादी का विचार राष्ट्रपिता के हृदय के बिल्कुल करीब था।

जब भारत अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर अपने मंगलयान को उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना था, तब राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी ने उसका श्रेय लेने का प्रयास किया, जबकि महत्वाकांक्षी परियोजना का सारा काम उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के द्वारा शुरू किया गया था।

प्रापौत्र ने कहा, बापू अब KVIC को कह दे राम-राम

इस पूरे मामले पर महात्‍मा गांधी के प्रापौत्र तुषार गांधी ने भी नाराजगी जताई है। मोदी की तस्‍वीर प्रकाशित होने के बाद उन्‍होंने कहा कि अब वक्‍त आ गया है कि बापू केपीआईसी को राम-राम कह दे। यह झूठी विश्‍वसनीयता बनाए जाने के लिए उठाये जाने वाला कदम है।

दूसरी ओर केवीआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी कैलेंडर और डायरी से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाए जाने का विरोध किया है। मोदी की चरखा चलाते हुए तस्वीर प्रकाशित की गई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘खादी और गांधीजी हमारे इतिहास, आत्मनिर्भरता और संघर्ष के प्रतीक हैं, गांधीजी की तस्वीर हटाना बेअदबी करने वाला पाप है।’