आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में योगी सरकार पर लगातार हमले बोलने वाली कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी यूपी की टीम को मजबूती देने के लिए भी कदम बढ़ाया है। कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश के दस जिलों व तीन शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें- #UPPFScam: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा, 2017 में किस प्रयोजन से दुबई गए थे श्रीकांत शर्मा
कांग्रेस के इस कदम को उत्तर प्रदेश के अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद आज कांग्रेस महासचिव की ओर से जारी की गयी लिस्ट में उन्नाव, प्रतापगढ़ व अंबेडकरनगर समेत दस जिला अध्यक्षों के नामों के अलावा हापुड़ शामली व मेरठ के शहर अध्यक्षों के नाम भी घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- PF घोटाला मामले में अब अजय कुमार ने श्रीकांत शर्मा से पूछे सवाल, कांग्रेस ने दिन में किया प्रदर्शन, रात में फूंका पुतला
कहा जा रहा है राजनीत में सक्रिय रहने वाले अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद सिर्फ कांग्रेस का पद लेकर घरों में बैठने वाले नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। नए प्रदेश अध्यक्ष की इसी नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस हाई कमान ने सक्रिय नेताओं को जिले व शहर अध्यक्षों की कमान सौंपकर कांग्रेस के यूपी में विपक्षी दलों के मुकाबले जनता में पैठ बनाने की उम्मीद जतायी है।