PF घोटाला मामले में अब अजय कुमार ने श्रीकांत शर्मा से पूछे सवाल, कांग्रेस ने दिन में किया प्रदर्शन, रात में फूंका पुतला

पीएफ घोटाला
शक्ति भवन के बाहर ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपीपीसीएल कर्मचारियों के हजारों करोड़ के पीएफ घोटाला मामले में कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रही है। सोमवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जहां दिन में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं रात में शक्ति भवन के बाहर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला भी फूंका। साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आज श्रीकांत शर्मा के दावों को गलत बताते हुए उनसे मीडिया के माध्‍यम से कई सवाल पूछे हैं।

अजय कुमार लल्लू ने अपने एक बयान में कहा है कि 24 मार्च 2017 को डीएचएफएल में पहली बार पैसा जमा किया गया था, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री थे। भाजपा सरकार अपना भ्रष्‍टाचार छिपाने के लिए लगातार प्रदेश की जनता से झूठ बोल रही है।

यह भी पढ़ें- #UPPCLPFScam: शक्ति भवन पहुंची EOW ने शुरू की जांच, सील किया निधि ट्रस्‍ट कार्यालय

वहीं कल लगाएं गए अजय कुमार लल्‍लू के आरोप पर आज श्रीकांत शर्मा द्वारा आपत्ति जताने व माफी की मांग पर अजय कुमार ने कहा कि अगर ऊर्जा मंत्री इतना ही दूध के धुले हैं तो मेरे इन सवालों का जवाब दे दें, सबकुछ साफ हो जाएगा।

  1. डीएचएफएल में निवेश का अनुमोदन कब हुआ? कब हस्ताक्षर किया गया? मार्च 2017 के बाद से दिसंबर 2018 तक किन-किन तारीखों में निवेश किया?
  2. अब तक डीएचएफएल से हुए पत्राचार, डीएचएफएल की ओर से कौन लोग बात कर रहे थे? सार्वजनिक किया जाए।
  3. भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले वधावन की निजी कंपनी डीएचएफएल को ही नियमों को ताक पर रखकर कर्मचारियों की जीवन की पूंजी क्यों सौंपी गई?
  4. क्या ऊर्जा मंत्री के विभाग में हजारों करोड़ रूपये के संदिग्ध सौदे छोटे स्तर के अधिकारी कर ले हैं और उन्हें खबर नहीं होती? सरकार के खजाने को ऐसे ही बेपरवाही से लुटवाते हैं मंत्री जी?
  5. गरीब जनता की बिजली कुछ सौ और हजार रुपये के बकाया पर कटवा देने वाले मंत्री विभाग के खजाने से हजारों करोड़ रूपये देशद्रोही दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची से जुड़ी कंपनियों को देते हैं?
  6. डीएचएफएल की ओर से डील करने वाला अमित प्रकाश अभी तक क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है? यह अमित प्रकाश ऊर्जा मंत्री से या उनके रिश्तेदारों से कब-कब मिला?
  7. ईओडब्लू ने अभी तक विजिटर बुक क्यों नहीं सील की? क्या मुलाकातियों की सूची में हेराफेरी की जा रही है?

यह भी पढ़ें- PF घोटाले पर बोले अजय कुमार, बिना सरकारी संरक्षण के नहीं हो सकता इतना बड़ा घोटाला, FIR के बावजूद निवेश कराया पैसा

प्रदर्शन व पुतला दहन में प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश शुक्ला,  अशोक सिंह, डॉ. उमाशंकर पाण्डेय, डॉ. अनूप पटेल, सतीश अजमानी, वीरेंद्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, सिद्धीश्री, डॉ. मंजू दीक्षित, अंशू अवस्थी व बृजेंद्र कुमार सिंह समेत बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- PF घोटाले को लेकर योगी सरकार का अखिलेश पर पटलवार, सपा सरकार में लिखी गयी थी पटकथा, ED भी करेगी जांच