ट्रंप दौरे पर 100 करोड़ के खर्चे को लेकर प्रियंका का सवाल, समीति की आड़ में आखिर क्‍या छिपा रही सरकार

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर हो रही तैयारियों के बीच शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान हो रहे खर्चों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है कि आखिर सरकार क्या छिपा रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से  ट्वीट कर कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर सौ करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?”

यह भी पढ़ें- मेलानिया ट्रंप के दिल्ली के सरकारी स्कूल दौरे में CM केजरीवाल व डिप्‍टी सीएम नहीं होंगे शामिल

बता दें कि, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 24 फरवरी से दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। खबरो के मुताबिक, ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह का आयोजन ‘डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति’ कर रही है। यह समिति ही मोटेरा स्टेडियम में आयोजन का खर्च उठा रही है। समिति के खर्च को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस सीमिति पर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था, “भारत सरकार का दावा है कि सारा प्रबंधन एक ‘नागरिक अभिनंदन समिति’ द्वारा किया जा रहा है। क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समिति के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं? ये समिति कब बनी, पंजीकरण कब हुआ, इतना पैसा कहां से आया? वास्तविकता ये है कि सारा पैसा भारत और गुजरात सरकार का है।”

यह भी पढ़ें- ट्रंप के दौरे से पहले US एजेंसी की रिपोर्ट, भारत में खराब हुए धार्मिक आजादी के हालात, देश के लिए CAA को बताया चिंताजनक