12 IAS अफसरों का तबादला, कानपुर, गाजियाबाद समेत तीन विकास प्राधिकरणों के उपाध्‍यक्ष भी बदलें

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस दौरान प्रतीक्षारत चल रहे सात आइएएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गयी है। जबकि कुछ अफसरों को साइड लाइन कर दिया गया है। इन सबके बीच गाजियाबाद, कानपुर व आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी भी बदल दी गयी है।

प्रतीक्षारत कंचन वर्मा को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, ऊर्जा विभाग विशेष सचिव रहीं शुभ्रा सक्सेना को आगरा विकास प्राधिकरण, जबकि किंजल सिंह को विशेष सचिव राजस्व विभाग से केडीए वीसी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के ही विधायकों ने एलडीए के अफसरों पर लगाएं भ्रष्‍टाचार के ऐसे संगीन आरोप कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

इसके अलावा प्रतीक्षारत पीवी जगनमोहन को प्रमुख सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग, पनधारी यादव को सचिव वाह्य सहायतित परियोजना विभाग, के राम मोहन राव को सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, डॉ. अलका टंडन भटनागर को गोपन विभाग का सचिव, डॉ. सेंथिल पांडियन को प्रबंध निदेशक, राज्य विद्युत उत्पादन, अमृता सोनी को विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- 12 IAS अधिकारियों का तबादला, गोरखपुर, बस्‍ती सहित चार मंडलों के कमिश्‍नर व इन जिलों के बदले DM

वहीं वाह्य सहायतित परियोजना विभाग की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा को प्रमुख सचिव युवा कल्याण विभाग,  वीसी एडीए राधे श्याम मिश्र को सचिव, राजस्व विभाग, इसके साथ ही अपर आयुक्‍त राजेश प्रकाश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, यूपी गाजियाबाद एवं अपर स्थानिक आयुक्‍त से विन्‍ध्‍यांचल मंडल का अपर आयुक्‍त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- सात IAS अफसरों का तबादला, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत चार जिलों के DM बदले