आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने 2022 बैच के 14 आइएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इन अफसरों की तैनाती प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद की गई है। इसमें आइएएस उत्कर्ष द्विवेदी को सोनभद्र का, जबकि अभिनव जे जैन को मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है।
वहीं आइएएस सुनील कुमार धनवंता को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट आजमगढ़, आइएएस उत्सव आनंद को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट शाहजहांपुर, जबकि आइएएस रामेश्वर सुधाकर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट गाजीपुर बनाया गया है। साथ ही आइएएस प्रफुल्ल कुमार शर्मा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट रायबरेली और आइएएस मनमोहन मीना को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मुरादाबाद में तैनाती दी गई है, जबकि आइएएस आलोक प्रसाद को बहराइच और आइएएस कुमार सौरभ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में चार आइएएस अफसरों का तबादला
इसके अलावा आइएएस नेहा ब्याडवाल को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन, आइएएस पूजा साहू को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट चित्रकूट, आइएएस दीक्षा जोशी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हरदोई, आइएएस गामिनी सिंघला को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सुल्तानपुर, आइएएस श्रुति शर्मा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट देवरिया बनाया गया है।