देर रात 22 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, सहारनपुर के IG, आगरा, चित्रकूट के DIG व मेरठ, आगरा बाराबंकी समेत कई जिलों के कप्‍तान भी बदले

आइपीएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर लगातार विपक्षी दलों के हमले झेल रही योगी सरकार ने सोमवार की देर रात उत्‍तर प्रदेश में आइपीएस अफसरों की तैनाती में बड़ा उलट-फेर करते हुए 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सरकार ने काफी समय से साइडलाइन में चल रहे आइपीएस अधिकारियों को जिलों व रेंज में तैनाती दी है, जबकि मौका मिलने के बाद भी बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर कई आइपीएस अफसरों को किनारे कर दिया है।

तबादले की इस आंधी में कानपुर, प्रयागराज सहारानपुर व मेरठ रेंज के आइजी को हटाकर दूसरे अधिकारियों को मौका दिया गया है। इसी तरह चित्रकूटधाम रेंज बांदा व आगरा के डीआइजी के कुर्सी की जिम्‍मेदारी दूसरे आइपीएस अफसरों को दी गयी है।

वहीं गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ व आगरा के एसएसपी के अलावा बाराबंकी, कासगंज संतकबीरनगर व अमरोहा के एसपी को भी हटाकर नए अधिकारियों को जिला चलाने की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

ट्रांसफर के इस दौर में योगी सरकार ने काफी समय से पीएसी मध्‍य जोन में बतौर आइजी के पद पर तैनात तेज तर्रार आइपीएस अफसर ए. सतीश गणेश को अब आगरा रेंज संभालने की जिम्‍मेदारी दी है। ए. सतीश गणेश को अब तक पिछली अखिलेश सरकार का करीबी माना जाता रहा है, वो सपा सरकार में लंबे समय तक लखनऊ जोन के आइजी भी रह चुके थे। हालांकि अब समझा जा रहा है कि सतीश गणेश के अनुभव और कार्यशैली पर गौर करते हुए योगी सरकार ने उन्‍हें मौका देना सही माना है।

वहीं डीआइजी कुंभ मेला के पद पर तैनात रहे मोहित अग्रवाल को कुंभ मेला सकुशल निपटवाने के रूप में बतौर ईनाम स्‍वरूप प्रयागराज रेंज के उप महानिरीक्षक का चार्ज आज मिला है। इसके अलावा डीआइजी पीएसी सेक्‍टर मेरठ के पद पर तैनात रहे दीपक कुमार को भी योगी सरकार ने चित्रकूटधाम रेंज, बांदा की जिम्‍मेदारी सौंपी है। वहीं हाल ही में बहाल किए डॉ. सतीश कुमार को एसपी साइबर क्राइम के पद पर भेजा गया है।

नीचें देखें आइपीएस अधिकारियों की पूरी लिस्‍ट-

22 आइपीएस