आरयू वेब टीम। देशभर में त्यौहारों के सीजन शुरू होने से पूर्व बढ़े कोरोना के आंकड़ो ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। 24 घंटों में कोरोना के कुल 22,431 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधी देशभर में कुल 318 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है।
इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख, 94 हजार 312 हो गई है। यह एक दिन में करीब 20 फीसदी का उछाल है। एक दिन पहले यानी बुधवार को कुल 18,833 नए मामले सामने आए थे। वहीं अबतक देश में कोविड से कुल चार लाख 49 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के आंकड़ो में फिर आया उछाल, 24 घंटे में मिलें 46,759 संक्रमित, 509 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,44,198 दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से कम है। फिलहाल यह 0.72 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.95 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। 24 घंटों में देशभर में 24,602 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देशभर में कुल तीन करोड़, 32 लाख, 258 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।