देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 80 लाख के पार, 24 घंटे में मिलें 50 हजार नए मरीज, 517 की मौत

देश में कोरोना

आरयू वेब टीम। भारत में पिछले 24 घंटों में कारोना वायरस के करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं 517 लोगों ने कारोना के कारण अपनी जान गवाईं हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 80 लाख को पार कर गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 517 मौतें दर्ज की गई हैं। जिसके साथ देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,20,527 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 80 लाख 40 हजार 203 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 20 हजार 527 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 73 लाख 15 हजार 989 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी छह लाख तीन हजार 687 लोगों का इलाज चल रहा, जबकि कल 56 हजार 480 लोग ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें- COVID-19 की वजह से लागू वीजा प्रतिबंधों में गृह मंत्रालय ने दी ढील, ये लोग कर सकेंगे यात्रा

मंत्रालय ने कहा, ‘‘संक्रमण के नए मामलों में से 79 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों के साथ केरल महाराष्ट्र से आगे निकल गया है। दोनों राज्यों में हालांकि अब भी पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जिन राज्यों में मामलों में वृद्धि हो रही है, उनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के ठोस कदमों और समन्वित रणनीति की वजह से भारत प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के सबसे कम मामलों वाले देशों की सूची में लगातार बना हुआ है। प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामलों का वैश्विक आंकड़ा 5,552 है। भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर यह आंकड़ा 5,790 है।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने की प्रोत्साहन पैकेज की अंतिम किस्त की घोषणा, “मनरेगा व स्वास्थ्य, समेत इन बिंदुओं पर दिया ध्‍यान