देश में कोरोना के 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होने पर राहुल ने कहा, गायब है मोदी सरकार

मुफ्त कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में लगातार विक्राल रूप धारण कर रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस केे पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया, लेकिन मोदी सरकार गायब है।

राहुल गांधी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि “20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार” इस ट्वीट के साथ ही राहुल ने अपने पुराने ट्वीट को भी साझा किया, जो उन्होंने 17 जुलाई को किया था जब देश में कोरोना मरीजों को संख्या ने दस लाख का आंकड़ा पार किया था।

यह भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के पास नहीं है कोई योजना, प्रधानमंत्री ने भी कर दिया आत्मसमर्पण: राहुल गांधी

17 जुलाई के अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने दस अगस्त तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख पहुंचने की बात कही थी और कहा था, “सरकार को इस महामारी को रोकने के लिए ठोस और मजबूत कदम उठाने चाहिए।”

वहीं कोरोना ने देश में 20 लाख का आंकड़ा बीती रात यानि छह अगस्त को ही पार कर लिया था। जिसके बाद आज  कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में पुराने ट्वीट को जोड़ा है, इसलिए उन्होंने आज के अपने ट्वीट में लिखा, “20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार।”

यह भी पढ़ें- पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर अफसोस जता राहुल ने बोला योगी सरकार पर हमला, “वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज”

वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी किया है। जिसके अनुसार पिछले मात्र 24 घंटों में ही कोरोना के 62 हजार पांच सौ 38 संक्रमित देश में मिलें हैं,  जबकि 886 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई हैं।

कुल 20,27,075 संक्रमित, अब तक 41,585 की मौत

62 हजार से अधिक केस मिलने के बाद शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देश में बढ़कर 20 लाख 27 हजार 75 तक जा पहुंचा है। अब तक कोरोना से देश में कुल 41 हजार 585 मौतें हुईं हैं।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का वीडियो शेयर कर राहुल ने कसा तंज, हॉवर्ड में केस स्टडी होगी ये तीन विफलता