आरयू वेब टीम। नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता का आरोपित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार कर लिया गया है। त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की कई टीमें लगाई गईं थी। साथ ही पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार इनाम भी घोषित कर रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को मेरठ के श्रद्धापुरी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। श्रीकांत त्यागी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इससे पहले भी त्यागी की पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी। वहीं, सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, त्यागी को नोएडा के सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमैक्स में एक महिला को बेहद गंदी गालियां देते हुए दुर्व्यवहार करता देखा गया था, गालीबाज नेता की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वह वह फरार हो गया था। दूसरी ओर भाजपा भी विपक्ष के निशाने पर आ गयी थी, आम लोग भी गालीबाज नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लगातार दबाव बढ़ने पर पिछले चार दिन से पुलिस की कई टीमें उसे गिरफ्तार करने में लगी हुई थीं।
यह भी पढ़ें- लालू यादव के पूर्व OSD भोला को CBI ने किया गिरफ्तार, कई ठिकानों पर मारा छापा
गौरतलब है कि राज्य के गृह विभाग ने इस मामले में एक्शन लिया और लापरवाही बरतने के आरोप में एक एसएचओ, सब इंस्पेक्टर समेत चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।