मंडलायुक्‍त वाराणसी समेत 33 IAS अफसरों का तबादला, बरेली-गाजीपुर सहित 11 जिलों के बदले DM, गौरव कुमार को नगर आयुक्‍त लखनऊ की जिम्‍मेदारी

IAS अफसरों का तबादला
कौशल राज शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सोमवार की देर रात बड़ी संख्‍या में आइएएस अफसरों की कुर्सियों में फेरबदल किया गया है। इसमें मंडलायुक्‍त वाराणसी कौशल राज शर्मा समेत 11 जिलों के डीएम का शासन ने ट्रांसफर किया है। मुख्‍य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्‍त बनाया गया है, जबकि यहां तैनात रहें इंद्रजीत सिंह को अब विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्‍त ऊर्जा व निदेशक यूपीनेडा की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

कोरोना काल के पहले से डीएम वाराणसी व उसके बाद मंडलायुक्‍त की जिम्‍मेदारी निभाने वाले कौशल राज शर्मा को अब मुख्‍यमंत्री के सचिव पद की जिम्‍मेदारी देते हुए करीब साढ़े पांच साल बाद वापस लखनऊ बुलाया गया है, जबकि जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम को प्रमोशन के बाद कौशल राज शर्मा की ही तर्ज पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ही मंडलायुक्‍त वाराणसी बनाया गया है। वहीं विशेष सचिव मुख्‍यमंत्री, सत्‍येंद्र कुमार को लखनऊ से जिलाधिकारी वाराणसी के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- 31 IAS अफसरों का तबादला, लखनऊ समेत 14 जिलों के बदले DM

वाराणसी के साथ ही आज हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीर नगर व भदोही के जिलाधिकारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी के कुछ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष व नगर निगम के नगर आयुक्‍त को भी हटाया गया है। तबादलों के इस क्रम में जहां कई आइएएस अफसरों को फील्‍ड से हटाकर साइड लाइन पोस्टिंग दी गयी है, तो वहीं किनारे चल रहे कुछ अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए योगी सरकार ने जनता के बीच जिलों में भेजा है।

नीचें देखें किस अफसर को मिली कहां तैनाती-

IAS अफसरों का तबादला

IAS अफसरों का तबादला