आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे व कुछ जगाहों पर इसके बाद भी जारी रहा। वोटरों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली।
पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी थे, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं। यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
शाम छह बजे तक 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ। यहां 65.3 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में 38 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें- यूपी के पहले चरण के मतदान के दौरान हुआ हंगामा, कहीं वोटर लिस्ट से नाम गायब तो कहीं EVM खराब
इसके अलावा शाम छह बजे तक आगरा में 58.02 फीसदी, अलीगढ़ – 57.25 फीसदी, बागपत- 61.25 फीसदी, बुलंदशहर- 60.57 फीसदी, गौतमबुद्धनगर- 53.48 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं गाजियाबाद- 52.43 फीसदी, हापुड़- 60.53 फीसदी, मथुरा- 59.34 फीसदी, मेरठ- 58.97 फीसदी, मुजफ्फरनगर- 62.09 फीसदी व शामली-66.14 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके साथ ही कुछ जगाहों पर शाम छह बजे तक वोटिंग जारी थी, इन हालात में वोटिंग के प्रतिशत में रात तक कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना भी है।
यह भी पढ़ें- #UPElection: PM मोदी-सीएम योगी, राहुल-प्रियंका व मायावती ने जनता से की वोट करने की अपील
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जन सामान्य के हेतु आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित मोबाइल एप सी-विजिल पर कुल 358 शिकायतें प्राप्त हुई, जांच के दौरान 171 शिकायतें सही मिली जिनपर कार्यवाही की गयी है।
साथ ही प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 151 प्रत्याशी ऐसे थे, जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी। पहले चरण का चुनाव कराने के बाद ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
वहीं पहले चरण के चुनाव में राज्य सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण मैदान में थे। इनकी किस्मत का फैसला दस मार्च को होगा।