आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 15 आइएस अफसरों के बाद बुधवार देर शाम डीजीपी मुख्यालय की ओर से छह आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें अमेठी, मऊ और पीलीभीत के एसपी शामिल हैं। काफी समय से साइड लाइन पोस्टिंग पर तैनात अनूप सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए अमेठी की जाम्मेदारी दी गई है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक सीबीसीआइडी सुनीता सिंह को सेननायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक तकनिकी सेवाएं अनूप सिंह को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को मऊ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- UP में 15 वरिष्ठ IAS अफसरों को तबादला, बलकार सिंह को आवास आयुक्त तो राजशेखर को MD पेयजल मिशन की जिम्मेदारी
इसके अलावा मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को पीलीभीत की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आगरा डीसीपी रवि कुमार को सेननायक 11वीं पीएसी सीतापुर भेजा गया है। कर्मिक अपर पुलिस महानिदेशक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी किए आदेश में ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर पदभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
बता दें कि सुबह 15 आइएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया था। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर कर रही है, जिससे चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो और कानून व्यवस्था सुचारू रहे है।