देश में एक दिन में आए आठ हजार 503 मामले, 624 लोगों की कोरोना से मौत

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि छह सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। वहीं मौत के बढ़े आंकड़ों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में आठ हजार 503 केस सामने आए हैं। वहीं, 624 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 94 हजार 943 है।

यह भी पढ़े- कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की भारत में इंट्री, एक ही राज्‍य में दो लोग मिले संक्रमित

वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 74 हजार 735 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7678 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक तीन करोड़ 41 लाख पांच हजार 66 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 23 मामले हैं और अधिकारी स्थिति की करीबी से निगरानी कर रहे हैं। ओमीक्रोन के सबसे अधिक दस मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 131 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।