आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी मांग को लेकर आज एक बार फिर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों का आक्रोश देखने को मिला। अभ्यर्थियों ने आरक्षण घोटाले के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते हुए नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को एससीईआरटी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कार्यालय परिसर में प्रवेश कर जमकर नारेबाजी की, जिससे निदेशालय में कुछ देर कामकाज प्रभावित हुआ।
वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और घेराव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को जोर जबरदस्ती करके कार्यालय परिसर से बाहर निकाला। जिससे आक्रोशित अभ्यर्थी कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक न्याय और नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें कि इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी अभ्यर्थी करीब छह सौ दिनों से धरनास्थल इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही 38 दिन से इनका क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई थी, जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया।