आरयू वेब टीम। मौसम लगातार अपना तेवर बदल रहा। इस बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाकों में आज यानी मंगलवार को हल्की बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, ‘अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, बर्फबारी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।’
इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 2.2 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह में माइनस 2.4 डिग्री और कारगिल में माइनस 8.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि द्रास के लिए सुबह के समय पैरामीटर उपलब्ध नहीं थे। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, कटरा में 12.3, बटोटे में 5.2, बनिहाल में 5.2 और भद्रवाह में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- फिर मौसम ने ली करवट, यूपी के शहरों में बारिश के साथ गिरे ओले
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में अवसाद के कारण कर्नाटक में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। जहां कोलार, चिक्कबल्लापुर, कोडागु, चिक्कमगलूर और हासन जिलों में बारिश होने की संभावना है, वहीं दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, गडग, बेलागवी, धारवाड़, हावेरी में बारिश होगी। विभाग ने नौ मार्च को आंधी के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की है, हालांकि राज्य में 11 मार्च तक मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।