आरयू, ब्यूरो,लखनऊ/इटावा। यूपी में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। इटावा-मैनपुरी रोड पर दोपहर हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। डीसीएम सवार समेत पांच लोग घायल हैं, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा थाना सैफई क्षेत्र के नगला राठौर के पास हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। साथ ही राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराने के साथ ही शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार जसवंतनगर के लटपुरा निवासी गोपाल गुप्ता का फोटो स्टूडियो है, उनकी टीम सैफई थाना क्षेत्र के किसी गांव में शादी के फोटो-वीडियो शूट करने गई थी, जिसमें नौ लोग सवार थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ। बताया गया कि सैफई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मारुती की कार नंबर यूपी 75 एएम 3666 का टायर फटने से वाहन अनियिंत्रित हो गया, जिससे कार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिससे मृतकों के परिवारवालों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बॉयलर ब्लास्ट में छह की मौत, कई घायल
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया। मरने वालों में मंजीत शिव प्रसाद (27) निवासी धरबार जसवंत नगर, सधान (23) पुत्र गुलजार निवासी कटरा कूपचंद्र जसवंत नगर, ब्रजमोहन (23) पुत्र महेश चंद्र मोहन निवासी जसवंत नगर, विशेष (25) पुत्र मुनीम निवासी जसवंत नगर, करण (29) व एक अन्य शामिल है।