आरयू ब्यूरो, लखनऊ। होली खेलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर उठे विवाद में एक युवक की कैसरबाग इलाके में गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से भाग निकला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कैसरबाग पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मृतक के पत्नी की तहरीर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कैसरबाग की घसियारी मंडी निवासी अजय सोनकर ऊर्फ पप्पू होलिका दहन के बाद रात करीब एक बजे डीजे बजा रहा था। पप्पू की पत्नी रूमा सोनकर ने पुलिस को बताया कि इस दौरान कैसरबाग गोल चक्कर निवासी लल्ली सोनकर ऊर्फ ब्रजकिशोर वहां पहुंचा और डीजे बजाने पर अपत्ति जताते हुए उसके पति को गालियां देने लगा। जिसपर पप्पू ने उससे कहा कि साल भर का त्योहार है जिसे हम मोहल्ले वाले मिल-जुलकर मना रहें हैं। इसके बाद विवाद बढ़ गया और लल्ली ने उसके पति के सीने के साथ गर्दन पर भी सटाकर लगातार तीन गोलियां मार दी।
यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस को खूनी-लुटेरों ने दी चुनौती, व्यापारी की पत्नी व बेटी की हत्या कर लूट ले गए लाखों की नकदी-गहने, मासूम ने छिपकर बचाई जान
गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी, जिसके फायदा उठाकर लल्ली वहां से भाग निकला। लोगों ने बेहद गंभीर हालत में पप्पू को उठाकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी। पत्नी समेत अन्य घरवालों में रोना-पीटना मचा गया।
इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह ने बताया पत्नी रूमा की तहरीर पर पुलिस लल्ली के खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कर रही है। लल्ली के पकड़े जाने पर साफ हो पाएगा कि उसके साथ घटना में कोई अन्य शामिल था या नहीं। साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।