आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और उसमें सवार करीब 45 बाराती घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना रात की है। यात्री जिस निजी बस में यात्रा कर रहे थे, वह भाकरपेट के पास घाट रोड पर एक मोड़ से गुजरते वक्त नीचे खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी और मृतकों के घरों में रोना-पीटना मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग अनंतपुरमू जिले के रहने वाले थे और रविवार सुबह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक ये सड़क हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ। बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुए। जिसके कारण अनियंत्रित बस टर्निंग प्वाइंट से खाई में जा गिरी। हादसे में आठ लोग की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- भिंड में भीषण सड़क हादसा, बस-डंपर की टक्कर में दो महिलाओं समेत सात की मौत, 13 घायल
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। माना जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की सख्यां अभी और भी बढ़ सकती है। दुर्घटनाग्रस्त बस में बराती सवार थे। जो अनंतपुर जिले के धर्मावरम जिले के चित्तूर के नगरी जा रही थी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ये बस घाट रोड से होते हुए आदुपुताप्पी घाटी की ओर जा रही थी तभी चालक की लापरवाही के चलते बस फुटपाथ से जा टकराई और बकरापटटे घाट के पास फिसल कर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।