आरयू वेब टीम। एलपीजी गैस को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से बड़ी अपडेट मिल रही, दरअसल एक बार फिर दामों में इजाफा कर दिया गया है। घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में उछाल आया है। इससे पहले सात मई 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में आग लगी थी।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिंलेडर की कीमत 1000 रुपये हो गई थी। इस बार प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली एनसीआर में गुरुवार यानि आज से ही नई कीमतें लागू हो जाएंगी। कीमतों में इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 1003.50 रुपये हो गई है।
वहीं कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम भी आठ रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में एलपीजी घरेलू सिलेंडरों की नई कीमत 1003.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एलपीजी घरेलू सिलेंडरों की नई कीमत 1002.50 रुपये हो गई है।
वहीं कोलकाता में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 1029 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। चेन्नई में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 2354 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
यह भी पढ़ें- आम जनता का खाना पकाना हुआ और महंगा, हजार के पार मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एलपीजी घरेलू सिलेंडरों की नई कीमत 2306 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 2454 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। चेन्नई में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 2507 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।