आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत बढ़ी है। जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। साथ ही दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलो होगी।
छह दिनों में यह दूसरी बार है जब सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कई राज्यों के विभिन्न शहरों में भी सीएनजी के दाम को बढ़ाया है। आइजीएल ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
बता दें कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से ही शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से ही गैस कीमत बढ़ाते रहे हैं। इससे पहले 15 मई को सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी हुई और महंगी, 71.61 रुपये पहुंचा दाम, हफ्ते भर में ही पांच रुपए की बढ़ोतरी
जिसके बाद सीएनजी की कीमत दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जिसकी कीमत में अब दो रुपये की और बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम सौ रुपये के आंकड़े को पार गया है।